इस ओर यात्रा से पहले जान लें डायवर्जन प्लान, नहीं तो घंटों जाम में पड़ेगा जूझना

दिल्ली में लगा जाम

दिल्ली में लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आश्रम चौक के फ्लाईओवर को 45 दिन के लिए रविवार देर शाम बंद कर दिया गया। इस वजह से शाम को जाम लग गया। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से पूर्वी दिल्ली, नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच यातायात प्रभावित होगा। यहां से रोजाना तीन-चार लाख वाहन गुजरते हैं। फ्लाईओवर बंद हो जाने के बाद बारापुला, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और आइटीओ पर यातायात बढ़ जाएगा। पीडब्ल्यूडी आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार और इसे डीएनडी से जोड़ने के लिए नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी ने कहा है कि सीवी रमन मार्ग पर आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर के नीचे लाल बत्ती लगाने के काम के देरी से होने के कारण फ्लाईओवर को सुबह के बजाय शाम को बंद किया। नए व पुराने फ्लाईओवरों को जोड़ने के लिए नए साल के पहले दिन से शुरू हुआ कार्य फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है।
 

इस अवधि के दौरान वाहन चालक बदरपुर से रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं वाहन चालकों को बदरपुर, सरिता विहार, जामिया से कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स जाने के लिए यू-टर्न का उपयोग कराना होगा। जबकि वाहन चालक चिराग दिल्ली और आईआईटी से नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का उपयोग करें। 

इसी तरह अक्षरधाम और नोएडा से एम्स और धौलाकुआं जाने के लिए भैरो रोड, मथुरा रोड-सराय काले खां से होकर जाना होगा है। एम्स और नई दिल्ली से रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोदी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और एम्स और चिराग दिल्ली से नोएडा और एनएच-24 जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग करना पड़ेगा। एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर जाने के लिए कैप्टन गौर मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

विस्तार

आश्रम चौक के फ्लाईओवर को 45 दिन के लिए रविवार देर शाम बंद कर दिया गया। इस वजह से शाम को जाम लग गया। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से पूर्वी दिल्ली, नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच यातायात प्रभावित होगा। यहां से रोजाना तीन-चार लाख वाहन गुजरते हैं। फ्लाईओवर बंद हो जाने के बाद बारापुला, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और आइटीओ पर यातायात बढ़ जाएगा। पीडब्ल्यूडी आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार और इसे डीएनडी से जोड़ने के लिए नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?