नए साल के पहले दिन दोस्तों या परिवार के साथ जा रहे हैं बाहर, तो रखें इन बातों का ध्यान

New Year 2023: नया साल आ गया है। साल 2023 की शुरुआत का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नए साल पर लोग उत्साह और उमंग से भरपूर होते हैं। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं। मिलकर पार्टी करते हैं या फिर घर से बाहर नए साल का जश्न मनाने के लिए निकलते हैं। साल 2023 को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने कई सारी योजनाएं बना ली होंगी। बहुत सारे लोग 31 दिसंबर की रात पार्टी करेंगे और वहीं 1 जनवरी 2023 को साल के पहले दिन घूमने के लिए घर से बाहर निकलेंगे। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है और दोस्तों व परिवार के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचें

एक जनवरी को आप की ही तरह बहुत सारे लोग घूमने निकलते हैं। ऐसे में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है। कई बार हद से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्र हो जाते हैं, जो किसी हादसे की भी वजह बन सकता है। पिछले साल एक जनवरी 2022 को माता वैष्णो देवी धाम में भीड़ भाड़ बहुत अधिक होने के कारण भगदड़ मच गई थी और कई लोगों की जान चली गई थी। इसलिए किसी ऐसी जगह जाने से बचें, जहां बहुत अधिक भीड़ रहती हो।

सर्दी का रखें ध्यान

जनवरी का अर्थ है सर्दी का मौसम। इस मौसम में सर्दी बहुत अधिक होती है। इसलिए कहीं भी घूमने के लिए निकलें तो सर्दी को ध्यान में रखते हुए ही निकलें। अगर अधिक सर्दी में नहीं रह सकते, तो किसी गर्माहट वाली जगह का चयन करें। वहीं ऊनी कपड़े, टोपी और अन्य जरूरी कपड़ों का साथ ले जाएं ताकि सर्दी लगने से खुद को बचा सकें। नए साल के जश्न में सेहत के साथ खिलवाड़ न करें।

संक्रमण से बचाव

भले ही कोविड 19 के मामले भारत में कम हो गए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं। इसके अलावा हाल में जीका वायरस ने भी भारत में दस्तक दी है। इसलिए कहीं भी बाहर जाएं तो संक्रमण से बचाव के तरीकों को अपनाएं। दूसरों से दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग जरूर करें। किसी बीमारी को अपने साथ लेकर न लौटें।

पहले से करें तैयारी

किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो परिवहन टिकट की बुकिंग, होटल में ठहरने के लिए कमरे की बुकिंग आदि पहले से कर लें। ऐन मौके का इंतजार न करें। क्योंकि घूमने का पीक सीजन होने के कारण हो सकता है कि आपको टिकट या होटल में कमरा न मिले या फिर महंगा मिले। वहीं अगर शहर में भी किसी पार्क या ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां टिकट आदि लगता है, तो ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर लें। इससे टिकट काउंटर पर भीड़ में लाइन लगाने और समय की बर्बादी करने से बच जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?